सुरसा की मुंह की तरह महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है — वंदना राजपूत
गैस सिलेंडर महंगा महिलाएं लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर
मोदी के गलत नीति के कारण रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए और बढ़ गये
रसोई गैस के रिफिंलिग करवाने के लिये अब 1134 रूपये देना पड़ेगा
Newindianews/Raipur: रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ती दाम को लेकर प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार को जम कर कोसा और कहा कि महंगाई जो है सुरसा की मुंह की तरह जो है लगातार बढ़ती ही जा रही है.महंगाई की आग में पहले से जल रहे आम आदमी को अब रसोई गैस सिलेंडर की तपिश और भी अधिक झेलनी पड़ेगी. केंद्र सरकार के द्वारा 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से 50 रुपये का इजाफा कर दिया है.
अब गैस सिलेंडर रिफिंलिग करवाने के लिए 1134 रुपए देने होगें. महंगाई कम करने के दावे करने वाले मोदी ने तो आज लोगों का दो वक्त की रोटी को भी छिन्न रहा है. लगातार बढ़ती गैस सिलेंडर के दाम के कारण उज्ज्वला योजना के 95 प्रतिशत लाभार्थी गैस रिफिंलिग नही करवा पा रहे है .लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने को मजबूर है महिलाएं घर के बजट बिगड़ गया है महिलाएं बहुत ही परेश