Newindianews/ Raipur: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड से हुए रवानामुख्यमंत्री आज जशपुर जिले के ग्राम पगुराबहार (पम्पशाला), पतराटोली और सलियाटोली में आम जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 11 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।