New India News
देश-विदेशराजनीति

वार्ड को साफ सूंदर रखना व वार्डवासियों के मंशा के अनुरूप कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता है : पार्षद बंटी होरा

Newindianews/Raipur रायपुर शहर के युवा पार्षद इनदिनों शहर के सुंदरता बढ़ने के लिए अलग अलग तरीके इख़्तेयार किये है इन्ही में से रायपुर शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा ने वार्ड में अनुपयोगी वस्तुओं के उपयोग से एक बड़ी मिसाल सौन्द्रीयकरण की पेश की है । ज़ोन अध्यक्ष बंटी होरा ने कबाड़ में पड़े हुये सामानों से वार्ड के अंतर्गत देवेन्द्र नगर थाना के पास खाली जगह पर ऐसी सौन्द्रीयकरण की मिसाल पेश की है की वह जगह अब देखते ही बन रही है वार्ड नागरिकों के साथ साथ राहगीरों द्वारा भी इनके इस कार्यों की खूब प्रशंसा हों रही है।  बंटी होरा ने बताया उनका उद्देश्य अपने वार्ड को साफ सूंदर रखना है और साथ मे जनता के पैसों फ़िज़ूलखर्ची ना हो इसका पूरा ख्याल रखना पहली प्राथमिकता है। इसी सोच के तहत उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ कर वार्ड को सुंदर बनाने का कार्य किया है ।और कहा है आगे भी इसी तरह के प्रयोग जो जनहित में हो जारी रहेंगे ।

Related posts

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी: सुब्रत साहू

newindianews

बरसते पानी में सेवा का जज़्बा, सीरत कमेटी ने अस्पतालों में किया फल वितरण

newindianews

U.S. Tariffs:We Want Your Raw Materials, Not Your Finished Goods

newindianews

Leave a Comment