New India News
देश-विदेशराजनीति

योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी के साथ 2 घंटे तक मुलाकात, यूपी के नए कैबिनेट पर की चर्चा बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट

Newindianews/Raipur उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने के तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आज योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की. मैंने उन्हें यूपी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. पिछले 5 वर्षों में उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है. मुझे यकीन है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

 

बीजेपी में उप मुख्यमंत्री पद के लिए ब्राह्मण चेहरा बृजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह और आगरा से चुनाव जीतीं जाटव समाज की बेबी रानी मौर्य का नाम भी उछल रहा है. हालांकि संभावना है कि चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, वो पार्टी में ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं. पार्टी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को भी शामिल कर सकती है. नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का नाम भी मंत्रिपद के दावेदारों में बताया जा रहा है. पंकज सिंह ने 1.81 लाख से ज्यादा वोटों से नोएडा में जीत दर्ज की है. सतीश महाना, सुरेश खन्ना जैसे दिग्गज भी फिर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. सतीश महाना ने आठवीं बार विधानसभा चुनाव जीता है. जबकि सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से रिकॉर्ड 9वीं बार चुनाव जीत विधायक बने हैं.

Related posts

मोदी और उनके मित्रों पर ईडी क्यों मेहरबान? – छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…अंक 100

newindianews

चुनावी वादा किया था उनमें से अधिकांश को अक्षरशः पूरा किया है -स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

newindianews

Leave a Comment