New India News
देश-विदेशराजनीति

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 – नगर निगम जोन 2 द्वारा ब्राड एम्बेसडर पद्म श्री भारती बंधु के करकमलों से श्रेष्ठ कार्य हेतु 2 सफाई कर्मचारी, 1 समिति, 1 एनजीओ, 1 सामाजिक कार्यकर्ता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किये गये

New india News/Raipur आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 2 के जोन अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी की उपस्थिति में नगर निगम के ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री कबीर पंथी भारती बंधु के करकमलों से जोन कमिष्नर श्री विनोद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में श्रेष्ठ कार्य करने पर 2 सफाई कर्मचारियों प्रमोद खुटे, रेखा महानंद, 1 एनजीओ अनिता दुबे, 1 समिति चितरण समिति, सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरिष रामटेके का स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रदत्त कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री कबीर पंथी भारती बंधु ने जोन 2 अध्यक्ष श्री बंटी होरा के साथ स्वच्छता को लेकर जनजागरण किया एवं रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर देष का स्वच्छ शहर नंबर 1 बनाने संकल्प पूर्वक सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान नगर निगम जोन 2 की ओर से किया। जोन 2 अध्यक्ष एवं जोन कमिष्नर ने नगर निगम के स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री भारती बंधु का स्वच्छता सर्वेक्षण जनजागरण कार्यक्रम में पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया*।

Related posts

10 सितंबर को देश सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थनों पर मनाई जाएगी ओ.बी.सी. दिवस : अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

newindianews

मिलिये मंत्री से कार्यक्रम में 17 नवंबर को राजीव भवन में मंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

newindianews

रायपुर : कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराना है प्राथमिकता

newindianews

Leave a Comment