नई दिल्ली। देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2021 को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि, 3 जनवरी यानी सोमवार के दिन से बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। अब वयस्कों की तरह 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।