New India News
देश-विदेशहेल्थ

रायपुर के रेस्टोरेंट अल-लज़ीज के जायके से ग्राहक का मन असंतुष्ट बताया “अनहाइजीनिक”

Newindianews/CG आप अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ किसी रेस्टोरेंट में जाये तो वाह आप एन्जॉय से खाने के लिए जाते है यदि रेस्टोरेंट में अच्छे पैसे देने पर आपको जायका सही न लगे तो आपके एन्जॉयमेंट का क्या हाल होगा ऐसे ही रायपुर इस्थित एक रेस्टोरेंट के जनमानस में खासी चर्चा थी आम जान इस बात से परेशां था की मध्यवर्गी लोगो केइलाके में जहा पार्किंग की भी ठीक से सुविधा नहीं है जी हाँ इस चर्चा का खुलासा किया हमने जब इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों से हमने सीधा संवाद किया रेस्टोरेंट की खामिया गिनाते नहीं थक रहे थे कहा की महगाई के इस दौर में लोगो के जेब में खाने के नाम पर सेंध लगाना बहुत ही पीड़ादाई है रायपुर बैजनाथपारा इस्थित रेस्टोरेंट अल-लज़ीज़ ने ग्राहकों को जेबो में सेंध लगाने का अच्छा इंतेज़ाम कर रखा है भिलाई से आई इस ब्राँच ने रायपुर वासियो की जेबो में खाने के नाम पर उनकी जेब सेंध लगाने का काम कर रही है रायपुर के निवासियों ने इस रेस्टोरेंट की कई खामिया गिनाई है रेस्टोरेंट को बहुत ही अनहाइजीनिक बताया है वही रेस्टोरेंट की सर्विस भी ख़राब बताया गया है हाल ही में वहां के आये ग्राहक ने बताया की रेस्टोरेंट खाने का टेस्ट बिलकुल ख़राब है एक ग्राहक ने नाम न लेने की शर्त में बताया की रेस्टोरेंट के स्टाफ बहुत ही बद्तमीज़ है हम अपनी दोस्तों के साथ सुकून के डिनर के लिए आये थे लेकिन यहाँ की व्यवस्था देख खाने हमारा मान ऊब गया पैसे गए रेस्टोरेंट में साफ़ सफाई का भी ठीक से ख्याल नहीं किया गया है स्वस्थ के हिसाब से यहाँ का खाना बहुत की हाईजिनिक है ग्राहक अपनी मन की संतुष्टि नहीं कर सकता वे लोगो से निवेदन कर रहे है की इस रेस्टोरेंट खाना न खाये

Related posts

महाराष्ट्र शिवसेना ने अपने विधायकों को चेतावनी पार्टी बैठक में शामिल न होने पर जा सकती है सदस्यता

newindianews

मर्डर मामले में SRK के फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आई

newindianews

एसटी, एससी अधिनियम-1989 के प्रावधान के तहत दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment