Newindianews/Raipur 31 अक्टूबर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य स्थापना के 21 वी वर्ष वर्षगांठ पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों के संघर्षों की सुखद परिणिति है छग राज्य ।राज्य निर्माण के समय यह परिकल्पना थी कि सरकार की पहुँच आम आदमी तक और सहज होगी ।शुरुआत के तीन वर्षों के बाद प्रदेश में डेढ़ दशक तक भाजपा की सरकार रही इस दौरान सरकार राज्य निर्माण के उद्देश्य आम छत्तीसगढ़िया के शशक्ति करण के मूल उद्देश्य से भटक गई थी ।2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सरकार ने आम आदमी की मजबूती और उनकी शैक्षणिक आर्थिक उन्नति को लक्ष्य बनाया आज कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की संस्कृति तीज त्योहारों को संरक्षित करने बढ़ावा देने का काम कर रहे अब ऐसा लगने लगा है पुरखो के सपनो का नवा छत्तीसगढ़ सही मायने में गढ़ा जा रहा है।