New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़राजनीति

शहरी अधोसंरचना एवं सर्वाेत्तम नागरिक सुविधाओं के लिए शासन प्रतिबद्ध: मंत्री डॉ. शिव डहरिया

दुर्ग जिले के पाटन नगर पंचायत में स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह 50 करोड़ 25 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

newindianews/Raipur शहरी अधोसंरचना एवं सर्वाेत्तम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में शासन प्रतिबद्ध है। सभी नगरीय निकायों में तेजी से विकास के कार्य किये जा रहे हैं जिसका असर दिख रहा है और नगरीय अधोसंरचना की स्थिति तेजी से सुदृढ़ हुई है। यह बात स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कही। वे दुर्ग जिले के पाटन नगर पंचायत में 50 करोड़ 25 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहरी अधोसंरचना के लिए पेयजल, सड़क, उद्यान आदि विकसित करने नगरीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त राशि खर्च की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा सबको उपलब्ध कराने पाइपलाइन का विस्तार किया गया है। उन क्षेत्रों तक पेयजल पहुंचाया जा रहा है। व्यावसायिक परिसरों का निर्माण कर आर्थिक अवसरों की वृद्धि की जा रही है। उद्यान खेल स्टेडियम आदि भी बनाये जा रहे हैं ताकि शहरी आबादी को मनोरंजन के अधिक मौके मिल सके और खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिल सके। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौनी-पसारी आदि योजनाओं के माध्यम से छोटे व्यवसायियों को प्लेटफार्म प्रदान किया गया है। स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से सबको स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा को भी प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है।

मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि हमने बिजली बिल माफ किया, किसानों का सिंचाई कर माफ किया, किसानोें को पर्याप्त धान का मूल्य दिया। माता कौशल्या के एक मात्र मंदिर परिसर के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा। राम वनपथ गमन के स्थलों का भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल काम कर रहे है। इस मौके पर हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी किया गया। साथ ही पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे, खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्री हेमन्त देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
प्रमुख भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य
भूमिपूजन – नगर पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य, वाचनालय के पास व्यवसायिक दुकान निर्माण कार्य वार्ड  क्रमांक 8, गर्ल्स स्कूल में अतिरिक्त कक्ष एवं प्रथम तल पर हाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 2, उदयगार भवन को तोड़कर व्यवसायिक परिसर सह-सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, पाटन प्राथमिक शाला पुराने भवन को तोड़ का भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3 , देवांगन समाज भवन के पास सामुदायिक भवन को तोड़कर पुनः निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, प्रजापति ब्रह्मकुमारी भवन के प्रथम तल में हाल एवं टॉयलेट निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, आत्मानंद चौक के पास पुराने समुदायिक भवन को तोड़कर व्यावसायिक परिसर  निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, जगन्नाथ मंदिर परिसर में  सार्वजनिक भवन,  शेड एवं किचन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, अखरा स्कूल पुराने भवन को तोड़कर भवन निर्माण वार्ड क्रमांक 5, चंडी मंदिर परिसर में डोम निर्माण वार्ड क्रमांक 7, बस स्टैंड में  व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य, नगर पंचायत कार्यालय भवन उन्नत कार्य।
लोकार्पण कार्य- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, प्रेस क्लब निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4 , कृषक सदन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4, विप्र भवन उन्नयन कार्य वार्ड क्रमांक 8, उत्कल भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 1, गौरा चौरा के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, धीवर समाज समुदायिक भवन एवं  आहता निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 13, पटेल समाज समुदायिक भवन विस्तार निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3, अखरा स्कूल के सभाकक्ष कम शेड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, सीएससी महाविद्यालय में गर्ल्स छात्रावास में मरम्मत एवं उन्नयन एवं म्यूरल आर्ट कार्य वार्ड क्रमांक 5, अखरा भाटा में रावण मूर्ति निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 05, एसएलआरएम सेंटर में शेड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 15, मॉडल वाल सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15 , एसएलआरएम सेंटर के पास खूबचंद बघेल स्टेचू निर्माण एवं शहरीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15, छत्तीसगढ़ महतारी चौक सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 3, मुक्तिधाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15, मुक्तिधाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 02, खोरपा गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 13, कहार भोई समाज भवन एवं बाउड्रीवाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 4,  चंडी मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 7, परमेश्वरी भवन के पास भवन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 4, सीएलसी महाविद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 5, सीसी रोड निर्माण कार्य अखरा दाई मंदिर से गुजरा नाला रोड तक वार्ड क्रमांक 5, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्ािानों में आहता निर्माण कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में इंटरलॉकिंग कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्ािानों में लैंडस्केपिंग वाल पेंटिंग कार्य, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में डामरीकरण कार्य।

Related posts

कार्यों में पारदर्शिता हो, योजनाओं का क्रियान्वयन और कार्यों की मॉनटरिंग बारिकी से करें : श्री भूपेश बघेल

newindianews

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए अजमेर में ख्वाजा साहब के दरबार में चादर पेश कर मांगी दुआएं

newindianews

दाई-दीदी क्लीनिकों में एक लाख से अधिक महिलाओं का इलाज,,,,,

newindianews

Leave a Comment