New India News
Otherदेश-विदेश

देश के प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. पी. बालाचन्द्रन रहेंगे रायपुर में

New Inidia News/CG देश के मशहूर लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन और अब तक 3000 से अधिक सफल लिवर ट्रांसप्लांट कर चुके डॉ. पी. बालाचन्द्रन मेनन (डायरेक्टर, लिवर ट्रांसप्लांट एवं HPB सर्जरी, AIG हॉस्पिटल्स, हैदराबाद) 23 नवंबर, रविवार को रायपुर के
श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोवा में विशेष लिवर सिरोसिस एवं लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी करने आ रहे हैं।

यह विशेष ओपीडी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें परामर्श के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा। श्री बालाजी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का लिवर ट्रांसप्लांट पूरी तरह उपलब्ध है।

डॉ. बालाचन्द्रन से लिवर सिरोसिस, पोर्टल हाइपरटेंशन, लिवर कैंसर, लिवर फेलियर, हेपेटाइटिस, पीलिया, खून की उल्टी, पेट में पानी (एसाइटिस), विल्सन डिजीज समेत लिवर से जुड़ी सभी जटिल बीमारियों के मरीज परामर्श ले सकते हैं। लिवर ट्रांसप्लांट के मरीजों के लिए यह ओपीडी विशेष रूप से उपयोगी रहेगी।

ओपीडी के दौरान श्री बालाजी हॉस्पिटल की अनुभवी टीम भी मौजूद रहेगी, जिसमें डॉ. देवेंद्र नायक (चेयरमैन, श्री बालाजी ग्रुप, गैस्ट्रो, लप्रोस्कोपिक, रोबोटिक एवं ट्रांसप्लांट सर्जन), डॉ. पुष्पेंद्र नायक (डायरेक्टर, श्री बालाजी ग्रुप), डॉ. एन.एस. गरड और डॉ. रुतिक पटेल (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं हेपेटोलॉजी विशेषज्ञ) शामिल रहेंगे।

पंजीयन के लिए संपर्क करें:
7987770503, 9713665377, 9911506624, 0771-4241000/01/02

Related posts

सुप्रीम कोर्ट से सूर्यकांत तिवारी को अंतरिम जमानत, बहुचर्चित घोटालों के आरोपी को तीन साल बाद मिली राहत

newindianews

प्रदेश भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव : छग भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद लिया निर्णय

newindianews

राज्यपाल कोे भारत स्काउट्स एवं गाईड ने स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया

newindianews

Leave a Comment