New India News
Other

छत्तीसगढ़ बन रहा है टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया पावर सेंटर – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

New India News / Desk
नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आज आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह आयोजन राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया और राज्य सरकार के साथ पार्टनरशिप एक्सचेंज करने वाली संस्थाओं को समझौता पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में सरकार युवाओं की उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में कठिन परिस्थितियों को चुनौती देते हुए आगे बढ़ने की अद्भुत क्षमता है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने प्रदेश की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट हैं, और स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल, जिन्होंने नया रायपुर एयरो शो में फाइटर प्लेन उड़ाकर राज्य का गौरव बढ़ाया, का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और सिंगल विंडो सिस्टम को सशक्त करते हुए 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ अब निवेश के लिए देश के सबसे आकर्षक राज्यों में शामिल हो गया है। आईटी एवं आईटीईएस सेक्टर में भी राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ‘आइडियाथॉन 2025’ में राज्यभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त हुए हैं, जिनमें दूरस्थ अंचलों के युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। राज्य सरकार इन नवाचारों को मंच, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। रायपुर को आईटी और तकनीकी सेवाओं का हब बनाने की दिशा में एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाएँ साकार हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य को अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की सफलता ही छत्तीसगढ़ का गौरव है और सरकार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

मुख्य सचिव श्री विकास शील का संबोधन

मुख्य सचिव श्री विकास शील ने कहा कि नई औद्योगिक नीति 2024 का उद्देश्य विजन 2047 के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है। उन्होंने नवाचार, निवेश, रोजगार और स्टार्टअप अवसरों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। श्री शील ने ई-वेस्ट मैनेजमेंट, राइजिंग सेक्टर और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में संभावनाएँ बताईं और उद्यमियों से सुझाव साझा करने का आग्रह किया।

आइडियाथॉन 2025 के विजेताओं का सम्मान

मुख्यमंत्री श्री साय ने आइडियाथॉन 2025 के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

  • प्रथम पुरस्कार: दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट बैंड के आइडिया हेतु आदर्श वर्मा

  • द्वितीय पुरस्कार: सड़क किनारे पौधों की सुरक्षा हेतु ‘अटल कवच ट्री गार्ड’ के लिए जागृति और नरेंद्र शर्मा

  • तृतीय पुरस्कार: स्मार्ट सुरक्षा हेलमेट के लिए अथर्व दुबे

  • साथ ही निपुण वर्मा और अनुष्का सोनकर को उनके नवाचारी विचारों के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने एग्रोफेब सस्टेनेबल स्टार्टअप के लिए करण चंद्राकर, वर्टेक्स सुइट के लिए सजल मल्होत्रा और लैरक एआई के लिए अमित पटेल को भी सम्मानित किया।

पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौते

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने माइटी स्टार्टअप हब, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, स्टार्टअप मिडिल ईस्ट, कार्व स्टार्टअप लैब और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौता पत्र वितरित किए।

एआई आधारित नवाचारों का अवलोकन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एआई (Artificial Intelligence) आधारित नवाचारों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने युवा उद्यमियों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट्स, ऐप्स और मॉडलों की जानकारी ली तथा उनके शोध और तकनीकी क्षमता की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे निरंतर नई तकनीक के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बनाएं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, निवेश आयुक्त श्रीमती ऋतु सैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, डीजी एसटीपीआई श्री अरविंद कुमार, उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, संचालक उद्योग श्री प्रभात मलिक, उप सचिव सुश्री रेना जमील, सीएसआईडीसी के एमडी श्री विश्वेश कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान-2024 से देश के 5 राज्यों की 9 महिला पत्रकार होंगी सम्मानित

newindianews

भाजपा शासित राज्यों के 50 लाख करोड़ से अधिक घोटाले की जांच नहीं हो रही है…

newindianews

डॉ. सलीम राज ने तिरंगा लहरा कर किया भव्य स्वागत लोगों के दिलों को छू गया।

newindianews

Leave a Comment