Newindianews/CG रायपुर नगर निगम ने जोन 10 के अंतर्गत आने वाले बोरियाखुर्द एवं डुंडा क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति हो रहे निर्माण कार्यों पर आज बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई महापौर श्रीमती मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह तथा नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार की गई।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
-
कांदुल रोड, जगदम्बा विहार के पास लगभग 10 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए अवैध बाउंड्रीवाल हटाई गई एवं मार्ग विच्छेदन (road cutting) कार्य किया गया।
-
डूंडा, दुर्गा विहार के पीछे लगभग 6 एकड़ भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
-
न्यू संतोषी नगर, बोरियाखुर्द में 16 अवैध भवनों को तोड़ा गया, जो नगर निगम से बिना अनुमति के निर्माणाधीन थे।
जिम्मेदार अधिकारी एवं टीम:
कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री नंदकुमार चौबे, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, जोन 10 कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री सुशील अहीर व योगेश यदु, उप अभियंता श्री रविप्रभात साहू, उड़नदस्ता प्रभारी श्री जितेन्द्र कौशिक और श्री मोहम्मद तसव्वर अली के साथ रायपुर जिला पुलिस बल की उपस्थिति रही।
नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।