New India News
Agency NewsOtherराजनीति

आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान,वर्ष-2025 के लिए 08 चुनिंदा महिला पत्रकार चयनित

Newindainews/CG  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर-भिलाई में “आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान की प्रतिष्ठा व उल्लेखनीय स्थान है।यह सम्मान वर्ष-2013 से नियमित रूप से 12 वर्षों से प्रतिष्ठित अतिथियों के सानिध्य में प्रदान किया जा रहा है।वर्ष-2025(13वें वर्ष) में “आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान” छत्तीसगढ़ की चुनिंदा 08 महिला पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।ग़ौरतलब है कि बीते 12 वर्षों में देश के असम,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,ओडिशा सहित छत्तीसगढ़ की कुल 33 महिला पत्रकारों को आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।सम्मानित हो चुकीं 33 महिला पत्रकार देश-प्रदेश के प्रमुख दैनिक समाचारपत्रों,चर्चित इलेक्ट्रॉनिक चैनलों एवं वेब पोर्टलों में बड़ी कर्मठता से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान के 13 वें वर्ष 2025 में क्रमशः

  1. तृप्ति सोनी(ज़ी-न्यूज़ चैनल,रायपुर)
  2. आफताब बेगम(दै.नवभारत,रायपुर)
  3. विजयलक्ष्मी चौहान(वीएलसी-न्यूज़, दै.आज की जनधारा,दुर्ग)
  4. लालिमा शुक्ला(दै.हितवाद,कोरबा)
  5. मनीषा निषाद(दै.छ त्तीसगढ़,रायपुर)
  6. सीता टंडन(दै.मानस वार्ता,जांजगीर-चाँपा)
  7. शाहिन कुरैशी(दै.नवप्रदेश,रायपुर),एवं
  8. निशा द्विवेदी(हिंदी ख़बर, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल,रायपुर)
    को सम्मानित करने निर्णय “जज पैनल” ने लिया है,जिनमें सर्वश्री संदीप तिवारी’राज'(प्रधान संपादक,दै.भारतभास्कर,रायपुर)के नेतृत्व में,क्रमशःटी.सूर्याराव(नईदुनिया,भिलाई),बी.डी. निज़ामी(संपादक, टी-20 न्यूज़,भिलाई),उत्तरा विदानी(दै.छ त्तीसगढ़,प्रेस क्लब अध्यक्ष,महासमुंद),शाहिन ख़ान(एसीएन न्यूज़-भिलाई-दुर्ग),यशवंत धोटे(संपादक,नव प्रदेश,दुर्ग-रायपुर),शशांक दुबे(दै.नवभारत,भास्कर, नईदुनिया-जांजगीर-जैजैपुर-चाम्पा),इंजी.अरुण वारोरकर(नागपुर),विष्णु पांडे(पुणे),जितेंद्रिय महापात्र(रायपुर)राधेश्याम कोरी(दै.भारत भास्कर,बेलतरा),प्रीति सोनी(तेज इंडिया-लाइव,बिलासपुर),निशा मसीह(दूरदर्शन,रायगढ़),अविनाश ठाकुर(अमृतसंदेश, कबीरधाम),अनिल आहूजा(सिंध टाइम्स,रायगढ़)एवं रायपुर से संयोजक आसिफ़ इक़बाल,संयोजक का समावेश है।

Related posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : नायब तहसीलदार भी अब कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी

newindianews

महाराष्ट्र शिवसेना ने अपने विधायकों को चेतावनी पार्टी बैठक में शामिल न होने पर जा सकती है सदस्यता

newindianews

देश व कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने अपने संबोधन कहा, गांधी के भारत को गोडसे का भारत नहीं बनने देंगे

newindianews

Leave a Comment