New India News
Otherदेश-विदेश

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया

Newindianews/CG मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला, 60 मिसाइलें दागे, कीव के बंकरों में छुपे लोगइसे यूक्रेन पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इन हमलों के दौरान अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने बंकरों का सहारा लिया और माना जा रहा है कि वो अभी तक भी बंकरों में ही मौजूद हैं

कीव:
रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर यह हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक रूस ने 60 मिसाइलें दागी हैं. इसे यूक्रेन पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इन हमलों के दौरान अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने बंकरों का सहारा लिया और माना जा रहा है कि वो अभी तक भी बंकरों में ही मौजूद हैं.

रूस ने पिछले कुछ दिनों में कई बार किए यूक्रेन पर हमले
पिछले कुछ दिनों में रूस द्वारा कई ड्रोन हमले भी यूक्रेन पर किए गए हैं लेकिन ट्रंप भी अपने पीस फॉर्मुले के साथ आगे बढ़ रहे हैं और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन औपचारिक तौर पर अमेरिका द्वारा ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. केवल कीव ही नहीं बल्कि कुछ अन्य जगहों पर भी अटैक किए गए हैं.

Related posts

महापौर, पार्षद की उपस्थिति में लगी प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों की बोली हुआ सूर्य कप का आगाज़

newindianews

Chhattisgarh Shines Across North America to Celebrate Independence Day During India Day Parades 2025

newindianews

​​​​​​​गोबर से विद्युत उत्पादन के लिए गौठानों में संयंत्र लगाने 5 उद्यमियों ने किया है एमओयू

newindianews

Leave a Comment