New India News
देश-विदेशराजनीति

SRK के बर्थडे पर मिले थे रायपुर के फैंस, SRK ने कहा की जल्द ही आऊंगा रायपुर

Newindainews/CG बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने दो नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर हर साल शाहरुख अपने घर की बालकनी पर आकर अपने फैंस से मिलते हैं, लेकिन इस बार शाहरुख ने ऐसा नहीं किया बल्कि इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही एक खास पोस्ट और नोट के साथ फैंस का धन्यावाद दिया। शाहरुख को अपने घर की बालकनी पर ना पाकर फैंस निराश जरूर हुए लेकिन दिलो के बादशाह ने SRKDAY पर एक इवेंट प्लान किया गया जिसमे वे अपने SRK युनिवर्स के दुनिया भर से जुड़े अपने फैंस से मिले जिसमे छत्तीसगढ़ से कई फैंस मुंबई पहुंचे बाल गन्धर्वा रंग मंदिर/ शैला गोपाल रहेजा ऑडिटोरियम बांद्रा वेस्ट मुंबई में छत्तीसगढ़ रायपुर SRK युनिवर्स से जुड़े फैंस- प्यूष वर्मा, अजय, तुलेश भारती, फैज़ सैय्यद शाहरुखान के जन्मदिन में मुंबई में थे रायपुर के फैंस ने SRKDAY इवेंट अटेंड भी किया फैज़ सैय्यद बताया की उन्होंने स्टेज पर जब वे शाहरुख़ से मिले तो उन्होंने रायपुर छत्तीसगढ़ आने के लिए इन्वाइट किया तो “शाहरुख़ खान ने जवाब में कहा की मैं जल्द ही रायपुर आऊंगा ”

SRKDAY इवेंट में शाहरुख ने यहां छोटी-छोटी खुशियों की अहमियत के बारे में बात की. उन्होंने दुआ की कि सभी लोग खुश रहें और कहा कि वो घर जाकर भी दुआ और प्रार्थना करेंगे कि सभी लोग खुश रहें हैं. उन्होंने बताया कि आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जो भी छोटी-छोटी खुशियां मिलती हैं

शाहरुख खान ने इस इवेंट की एक फोटो शेयर कर अपने फैंस को शुक्रिया किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”मेरे बर्थडे पर आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया… मेरे बर्थडे पर आने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार. और जो नहीं आ सके, उन्हें भी मेरा प्यार.”

Related posts

जनता के हर सुख दुःख में सरकार हमेशा साथ खड़ी है – प्रभारी मंत्री श्रीमती भेंड़िया

newindianews

अधिसूचना जारी… अब टीएस सिंहदेव की जगह रविंद्र चौबे संभालेंगे पंचायत विभाग

newindianews

PM मोदी के भाषण पर CM भूपेश बघेल किया रियेक्ट

newindianews

Leave a Comment