New India News
देश-विदेशराजनीति

चौरसिया कॉलोनी में अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त, युवा नेता मतलूब कुरैशी ने जताया रायपुर कलेक्टर का आभार

Newindianews/CG युवा कांग्रेस के नेता मतलूब कुरैशी की चौरसिया कॉलोनी में कुछ भूमाफिया द्वारा अवैध कब्ज़ा किये जाने की शिकायत की थी जिसके बाद कलेक्टर के कार्यवाही के आदेश दिए थे इस कार्यवाही होने पर युवा कांग्रेस के नेता मतलूब कुरेशी ने रायपुर कलेक्टर का आभार वयक्त किया
आपको बता दे युथ कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा महासचिव मतलूब कुरैशी की शिकायत पर चौरसिया कॉलोनी पास गली नंबर 1 के आखिर में अवैध निर्माण काम चल रहा था जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर और सम्बंधित अधिकारियो को थी कहा गया की चौरसिया कॉलोनी के समीप डबरी इस्थित थी जिस पर कुछ दीनो से अवैध अतिक्रमण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से वह के लोगो को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है वही शिकायत पत्र में बिल्डरों के पास कागज न होने की बात कही गई है वही के निवासरत लोग का कहना रात देर रात ट्रको का अवगाम से धुल मिटटी उड़ने से स्वस्थ ख़राब हो रही है जिसका असर बच्चो और वृद्धो ज्यादा हो रहा है इस तरह से लोग ने इस्थानिया नेता से संपर्क किया जिसकी शिकायत कलेक्टर को की गई कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव में अपने सम्बंधित अधिकारी को जांच के लिए भेजी जगह का मुआयना किया जांच के आदेश दिए अधिकारियो द्वारा जांच के बाद शिकायत सही पाई गई जिसके बाद वह बनाये गए कच्चे मकानों को प्रसाशन द्वारा बुलडोज़र से तोडा दिया गया

Related posts

नवीन शिक्षा सत्र का प्रवेश उत्सव शाला में धूमधाम से मनाया गया

newindianews

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित स्टार्टअप्स की असीम संभावनाएं: डॉ. चंदेल

newindianews

AHPI छत्तीसगढ़ की नयी कार्यकारिणी गठित, अध्यक्ष- डॉ राकेश गुप्ता होंगे उन्होंने कहा आने वाले समय में अस्पतालों की गुणवत्ता बढ़ाने से सम्बंधित विषयों पर भी वेबिनार का आयोजन किया जाएगा

newindianews

Leave a Comment