New India News
देश-विदेशराजनीति

सरगुजा संभाग में इन दिनों हाथियों के आतंक, ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर

Newindianews/Javed Akhter सरगुजा संभाग में इन दिनों हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर है..दअरसल पिछले कई दिनों से सरगुजा जिले के उदयपुर वनपरिक्षेत्र में 10 हाथी तो वही लुंड्रा,अंबिकापुर,बतौली वनपरिक्षेत्र में 3 हाथी ग्रामीणों के घरो को तोड़ रहे है तो वही किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुँचा रहे है..आज तड़के सुबह 4 बजे अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम भकुरा में तीन हाथियों के दल ने मक्के की फसल की देखरेख कर रहे किशुन और उसकी पत्नी गुड्डी पर हाथियों ने हमला कर दिया..वही किशुन की पत्नी को हाथियों ने कुचल दिया..जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,तो वही मृतिका का पति भागने में सफल रहा और किसी तरह हाथियों से बचते-बचाते हुए गांव पहुंचे तब कहीं जाकर गांव वालों को इसकी सूचना दी कि हाथियों का विवरण इस क्षेत्र में हो रहा है और उसकी पत्नी की मौत की जानकारी भी गांव वालों को बताया..वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी..साथ ही मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है..वहीं वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों के विचरण क्षेत्र में नहीं जाने की अपील भी की जा रही है..जिससे कि किसी भी तरीके से जान-माल की हानि ना हो सके।

Related posts

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप जी की अग्रणी भूमिका रही है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

newindianews

मोहन मरकाम ने कहा राहुल गांधी की सौम्य, ईमानदार छवि से डरती है भाजपा

newindianews

सचिन पायलट बनाए गए छग पीसीसी के नए प्रभारी, पार्षद बंटी होरा, कामरान अंसारी ने किया दिल से स्वागत

newindianews

Leave a Comment