New India News
अर्थजगतदेश-विदेशमनोरंजन

आर्यन खान को जमानत मिलते ही नवाब मलिक ने किया ट्वीट, “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”

Newindianews/Mumbai  मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज गुरुवार को आखिरकार कोर्ट से राहत मिल ही गई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी है. कल शुक्रवार या एक दिन बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा. कोर्ट द्वारा आर्यन खान को जमानत के आदेश की खबरों ने शाहरुख खान के फैंस को भी राहत दी है. शाहरुख खान के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है. इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी एक ट्वीट किया है. आर्यन को जमानत मिलने के कुछ मिनट बाद ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ”पिक्चर आभी बाकी है मेरे दोस्त”पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

खबरों के अनुसार मुंबई क्रूज़ मामले के सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरक्षण कोटा पाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. आज आर्यन को जमानत मिलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह का फर्जी मामला बनाया गया.. पहले ही निचली अदालत में जमानत मिल सकती थी. एनसीबी ने इस मामले को लंबा खींचने के लिए बार-बार भूमिका बदली. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने इन लड़कों को कोर्ट में डाला था, आज वही डर के मामरे हाईकोर्ट में गया. जेल में डालने वाला जेल जाने से डरने लगा. मुझे लगता है जो फर्जीवाड़ा इन लोगों ने किया है, वह अब सामने आने लगा है.

 

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…अंक 100

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

मुख्यमंत्री से सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

newindianews

Leave a Comment