New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया तिल्दा नेवरा को दी करोड़ो रुपयों के विकास कार्यो की सौगात

New india news/Raipur, नगर प्रशासन मंत्री शिव डहरिया  तिल्दा पहुँचे जहां सर्वप्रथम अग्रवाल होण्डा के पास कांग्रेसियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वे अग्रवाल होण्डा में भी काफी देर रुके व सभी को दीपावली की बधाई दी। यहाँ भी कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात पंडित दीनदयाल चौक, स्टेशन चौक, व सौरभ पेट्रोल पंप के पास भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। फिर वे वार्ड 22 टिल्डा में नवनिर्मित डॉ भीमराव अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन लोकार्पण व लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 2545 रुपये प्रति क्विंटल से किसानों का धान छतीसगढ़ सरकार खरीदेगी, सरकार की बहुत सारी योजनाओ का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। मितान क्लब के भी गठन किया जाएगा। उन्होंने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छतीसगढ़ गढ़ने की बात कही।
उन्होंने करोड़ो रूपये की सौगात पुनः तिल्दा नेवरा नगर पालिका के लिए घोषणा किए। उन्होंने बन्नू बाई तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख, शमशान घाट बाउंड्रीवाल व विकास कार्य , विसर्जन कुंड के लिए 25 लाख, पैठु तालाब गहरीकरण , मुक्तिधाम के लिए 25 लाख, दो मिनी गार्डन के लिए 30 लाख, सीसी सड़क के लिए 10 लाख, आदि सहित कई घोषणा किये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, लेमिच्छा गुरु डहरिया, गुरु खुशवन्त साहेब, , जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल,कांग्रेसी नेता राम गिन्डलानी , जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, सभापति लष्मीनरायण वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष देवा दास टंडन ,ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू ,पूर्व पार्षद विजय सोनू मारखण्डे ,नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ,सभापति प्रदीप अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधी आर्दश अग्रवाल,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष,ओम ठाकुर,वार्ड पार्षद जितेन्द्र घुव्र आदि अतिथी के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सभी पार्षद एल्डरमैन, गणमान्यजन भारी संख्या में उपस्थित थे।वही इसके पहले युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई

Related posts

मुलायम सिंह यादव को कल सैफई में दी जाएगी अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे शामिल देखिए पूरा शेड्यूल

newindianews

कांग्रेस ने सब्जी मंडियों में लगाया महंगाई चौपाल सह प्रभारी चंदन यादव ने कहा कि विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है

newindianews

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में आदिवासी नेता डॉ. भँवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

newindianews

Leave a Comment