New India News
खेलदेश-विदेश

खेलों में भी हासिल करना है ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का दर्जा – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, रायपुर प्रीमियर लीग और स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर की घोषणा

New India News/ CG  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए।
‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए गए इस आयोजन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। पूरा ऑडिटोरियम खिलाड़ियों के जोश से गूंज उठा जब सभी ने मिलकर नारा लगाया –
“हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान।”


रायपुर प्रीमियर लीग की घोषणा

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने राज्य के खेलों को नई दिशा देने के उद्देश्य से “रायपुर प्रीमियर लीग” आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रतियोगिता का आयोजन सभी संभागीय मुख्यालयों में किया जाएगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिल सके।


खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का संदेश

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा –

“खेल के मैदान में पूरे जोश और जज्बे के साथ उतरें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मान-सम्मान, करियर, नौकरी और धन सब कुछ प्राप्त होता है। हमें खेलों में भी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का दर्जा हासिल करना है।”

उन्होंने खिलाड़ियों को नई तकनीकों और उपकरणों से अपडेट रहने और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की अपील की।


फिटनेस को बनाया जीवन मंत्र

श्री साव ने सभी नागरिकों से अपील की कि रोजाना कम से कम एक घंटा किसी न किसी खेल में जरूर भाग लें। उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसे अभियानों का लक्ष्य यही है कि खेल को जन-आंदोलन बनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण हो।


सांसद खेल महोत्सव की झलक

कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की कि 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दस हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर महोत्सव का लोगो भी जारी किया गया।


स्वच्छता के ब्रांड एम्बैसडर बने खिलाड़ी

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मंच से घोषणा की कि रायपुर नगर निगम में चार प्रसिद्ध खिलाड़ियों को स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर बनाया जाएगा। इनमें शामिल हैं –

  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे

  • बैडमिंटन खिलाड़ी श्री श्रेयांश जायसवाल

  • फुटबॉल खिलाड़ी सुश्री किरण पिस्दा

  • आईपीएल क्रिकेटर श्री शशांक सिंह

इन खिलाड़ियों ने स्वच्छ और सुंदर रायपुर बनाने के लिए जनता को प्रेरित करने का संकल्प लिया।


विशेष प्रदर्शनी और प्रेरणादायक माहौल

आयोजन में खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल आयोजनों, अलंकरण, युवा महोत्सव और खेल सुविधाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। तीन दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रमों में खिलाड़ियों को विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं नागरिक शामिल हुए।

Related posts

मानव सेवा ही माधव सेवा है- राज्यपाल श्री हरिचंदन

newindianews

महात्मा गांधी ग्राम स्वराज की कल्पना करते हुए वे चाहते थे कि हमारे गांव हर तरह से ताकतवर बनें : मुख्यमंत्री श्री बघेल

newindianews

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने इंदिरा गांधी की फोटो प्रदर्शनी का किया अवलोकन

newindianews

Leave a Comment