New India News
खेलदेश-विदेश

शौर्य भट्टाचार्य ने SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 का खिताब जीता, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान की इनामी राशि

नया रायपुर, छत्तीसगढ़, 28 फरवरी 2025: दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने बिना किसी गलती के अंतिम दौर में शानदार छह-अंडर 63 का स्कोर बनाकर SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा प्रस्तुत किया गया था और नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में खेला गया। शौर्य ने कुल 27-अंडर 249 के स्कोर के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर पांच शॉट की बढ़त लेते हुए यह जीत दर्ज की। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विजेता शौर्य भट्टाचार्य को ट्रॉफी और 15 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की

शौर्य भट्टाचार्य (64-61-61-63), जो पहले से ही पांच शॉट की बढ़त के साथ लीडर थे, ने शुक्रवार को इस बढ़त को और मजबूत कर अपना दूसरा प्रोफेशनल खिताब जीता। 22 वर्षीय शौर्य, जो 2024 में PGTI इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं, ने पूरे टूर्नामेंट में केवल एक बोगी दी। इस जीत के साथ उन्हें INR 15 लाख की पुरस्कार राशि मिली, जिससे वे TATA Steel PGTI रैंकिंग में 59वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

दिल्ली के सचिन बैसोया (67-62-64-61) ने अंतिम दिन 61 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया और पांच स्थानों की छलांग लगाकर 22-अंडर 254 के कुल स्कोर के साथ उपविजेता बने। वहीं, श्रीलंका के एन थंगराजा (66-63-62-64) ने अंतिम दौर में 64 का स्कोर कर 21-अंडर 255 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

शौर्य की बेहतरीन रणनीति और आत्मविश्वास
पिछले साल PGTI में अपने रूकी सीज़न में जीत दर्ज कर चुके शौर्य भट्टाचार्य ने अंतिम दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी की और पहले सात होल्स पर पार स्कोर किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने तीन पार-5 होल्स (8वां, 11वां और 13वां) का पूरा फायदा उठाया, जिनमें पहले दो पर बर्डी और 13वें पर ईगल लगाया। इसके अलावा, 12वें होल पर 12 फीट की दूरी से बर्डी पुट कर अपनी बढ़त को और मजबूत किया। शौर्य ने 17वें होल पर शानदार टी शॉट खेला, जिससे बॉल पिन से केवल दो फीट की दूरी पर गिरी और उन्होंने वहां भी बर्डी दर्ज की, जिससे उनकी जीत लगभग पक्की हो गई।

जीत के बाद शौर्य भट्टाचार्य ने कहा,
“यह मेरे लिए एक शानदार हफ्ता रहा, जिसमें मैंने पूरे चार राउंड में सिर्फ एक बोगी दी। जब भी मैं किसी मुश्किल स्थिति में आया या ग्रीन से चूका, मैंने खुद को अच्छे अप और डाउन से बचाया। आज मैं बस अपनी सांसों को नियंत्रित करने और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने में लगा था।”

“मैं पूरे हफ्ते बेहतरीन शॉट्स खेल रहा था, जिससे मुझे अंतिम दिन की शुरुआत में ही आत्मविश्वास मिल गया था। चूंकि यह एक स्कोरिंग कोर्स है, मेरा प्लान चौथे दिन फ्लैग्स पर अटैक करने का था। मैंने खुद को 3-4 अंडर का लक्ष्य दिया था, क्योंकि मुझे पता था कि यह जीत के लिए पर्याप्त रहेगा। लेकिन खुशी है कि मैं इससे भी बेहतर कर पाया।”

सचिन बैसोया ने अंतिम दौर में एक ईगल, सात बर्डी और एक बोगी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और उपविजेता रहे। सचिन को INR 10 लाख की पुरस्कार राशि मिली, जिससे वे TATA Steel PGTI रैंकिंग में 20वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

Related posts

सुशासन तिहार के बीच रायपुर श्याम नगर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 20 दिन से बिना विभागीय अवकाश स्वीकृति के गायब

newindianews

मोदी सरकार हिली हुयी है और जाने के कगार पर है अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं : गुरदीप सप्पल (AICC)

newindianews

रेडी टू ईट मामले में भाजपा के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम झूठ का हुआ पर्दाफाश कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य – कांग्रेस

newindianews

Leave a Comment