New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

राजधानी रायपुर ऐसे पार्षद कामरान अंसारी जिनकी प्रशंसा हर जगह

Newindianews/Raipur युवा पार्षद कामो से राजधानी रायपुर की जनता खासी प्रभवित होते नज़र आ रही है जनता द्वारा उन्हें खूब सराहा जा रहा है ऐसे ही राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद कामरान अंसारी है जो की अपने वार्ड में लगातार अपनी जमीन मजबूत करते दिखाई दे रहे है उन्हें वार्ड के बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक उनकी प्रशंशा करते थकते नहीं है लोगो द्वारा उन्हें अपनी समस्या के तुरंत निदान करने से बहुत ही प्रभावित हुए है हाल ही में लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 पार्षद कामरान अंसारी ने वार्ड के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद पी जी उमठे उच्चतर माध्यमिक शाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक आदरणीय कुलदीप जुनेजा जी के साथ सम्मिलित हुए । उन्होंने दीप प्रज्वलित पश्चात प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम में में भाजपा के सांसद प्रतिनिधि गुलाम फिरोज , प्राचार्य महोदया श्रीमती विद्या सक्सेना , श्रीमती नंदा पिल्ले , श्रीमती तारा , चावला , सिद्धिक , उपस्थित थे। शाला के वार्षिक उत्सव में पार्षद कामरान अंसारी ने बच्चो को बहुत महेत्वपूर्ण जानकारी साझा की स्कूल के दीनो का अनुभव भी उन्हें बताया वार्षिक उत्सव वे अपने स्कूल में किस तरह मनाये थे अपने गुरु वे किस तरह आदर करते थे कार्यक्रम में पार्षद कामरान अंसारी शिक्षकों द्वारा उनके कार्य को खूब सराहा गया आने वाले समय में उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का आवाहन किया

May be an image of 3 people, people standing and indoor

Related posts

महामंत्री रवि घोष को सदस्यता अभियान का प्रभार

newindianews

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक खुमरी पहनाकर स्वागत किया गया, मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

newindianews

आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड से बड़े से बड़े बीमारियों का हो रहा निःशुल्क इलाज: मंत्रीदयाल दास बघेल

newindianews

Leave a Comment