Newindianews/Raipur मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत वितरण सुधार समिति (डीआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधोसंरचना के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में केन्द्र सरकार के रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।