अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अल कायदा के सरगना अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेड तरार ने एक निजी चैनल को अपने इंटरव्यू में कहा , ” राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ तौर पर कहा है कि 20 साल बाद भी हम इंसाफ को ढ़ूंढ रहे थे जो अब पूरा हो चुका है. जरूरी बात ये है कि हमें 9/11 को कभी नहीं भूलना है. जिनकी जान गई थी उनके लिए इंसाफ देना था. वो मुकम्मल हो गया है.” जेड तरार ने बताया कि बाइडेन ने हमले का ऑर्डर देते हुए यह ध्यान रखने को कहा था कि किसी मासूम की जान ना जाए. उन्होंने कहा कि इसमें भी हम कामयाब रहे हैं.
अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अल कायदा के सरगना अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेड तरार ने एक निजी चैनल को अपने इंटरव्यू में कहा , ” राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ तौर पर कहा है कि 20 साल बाद भी हम इंसाफ को ढ़ूंढ रहे थे जो अब पूरा हो चुका है. जरूरी बात ये है कि हमें 9/11 को कभी नहीं भूलना है. जिनकी जान गई थी उनके लिए इंसाफ देना था. वो मुकम्मल हो गया है.” जेड तरार ने बताया कि बाइडेन ने हमले का ऑर्डर देते हुए यह ध्यान रखने को कहा था कि किसी मासूम की जान ना जाए. उन्होंने कहा कि इसमें भी हम कामयाब रहे हैं.
भारत के बारे में जेड तरार ने कहा, “इंडिया एक जरूरी भूमिका है इंडो पैसेफिक में. बाइडन समझते हैं कि अमेरिका इंडिया का रिश्ता मजबूत है, और इसे आगे बढाना है. विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी वाले देश के साथ हम हम काम कर रहे हैं.”