New India News
नवा छत्तीसगढ़हेल्थ

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, मुख्य सचिव ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का किया आग्रह

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, मुख्य सचिव ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का किया आग्रह

Newindianews/Raipur: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को भी कहा है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी रखने को कहा है। उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात 8 बजे तक 131 नए मरीज सामने आ गए थे। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है।

वहीं प्रदेश में टीकाकरण के बूस्टर डोज की रफ्तार एकदम से पिछड़ गई है। 18 से 59 साल के लोगों के लिए टीके की यह तीसरी डोज उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के दो शहरों में केवल चार केंद्रों पर ही बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसकी वजह से अभी तक इस वर्ग के केवल 16 हजार 615 लोगों को ही बूूस्टर डोज लग पाया है। जबकि इस वर्ग में एक करोड़ 70 लाख 64 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है।

Related posts

उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया संजय नगर के शहरी गौठान का निरीक्षण

newindianews

अकासा एयर अगस्त में इस तारीख से भरेगी उड़ान, मुंबई-अहमदाबाद के लिए होगी पहली फ्लाइट

newindianews

सुरसा की मुंह की तरह महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है — वंदना राजपूत

newindianews

Leave a Comment