New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाड़ा 2025: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्रमदान

New India News/CG रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक अनोखा आयोजन हुआ। शनिवार को कार्यालय परिसर में स्काउट-गाइड के बच्चों और अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

जिला शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में स्वच्छता अभियान

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय और नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक 04 के अध्यक्ष मुरली शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस स्वच्छता अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुरली शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से हमारा समाज सुंदर बनता है और सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

कार्यालय का सौंदर्यीकरण

जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा ने कार्यालय परिसर को सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने-जाने वाले आमजनों के बैठने के लिए छायादार पेड़ों के चारों तरफ चबूतरा निर्माण और बैठक व्यवस्था के लिए सिमेंटयुक्त कुर्सियां लगवाई जाएंगी।

स्काउट-गाइड के बच्चों ने दिखाई उत्साह

स्वच्छता अभियान में स्काउट-गाइड के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर परिसर में फैले घास, कटिले झाड़ियों, पत्तों और कार्यालय के कमरों में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की।

स्वच्छता की शपथ

इस अवसर पर जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा ने सभी को स्वच्छता अभियान 2025 की शपथ दिलाई और सभी ने समाज में स्वच्छता रखने और उसे सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शामिल हुए

कार्यक्रम में सहायक संचालक एम. मिंज, अशोक वर्मा, तनुजा सिंह, निशा शर्मा, मृत्युजय शुक्ला, संजय श्रीवास और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि स्वच्छता से हमारा समाज सुंदर बनता है और सभी को स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

Related posts

थाना उदयपुर द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही

newindianews

अभिषेक सोनी बने अंबिकापुर एनएसयुआई के ब्लॉक अध्यक्ष

newindianews

बरसते पानी में सेवा का जज़्बा, सीरत कमेटी ने अस्पतालों में किया फल वितरण

newindianews

Leave a Comment