New India News
Otherअर्थजगत

नगर निगम रायपुर: बड़े बकायादारों पर होगी कुर्की कार्यवाही, प्रतिदिन 100 डिमांड बिल वितरण के निर्देश

New India News/Raipur नगर पालिक निगम रायपुर के अपर आयुक्त (राजस्व) श्री यू.एस. अग्रवाल ने संपत्ति कर वसूली में तेजी लाने के लिए बड़े बकायादारों के विरुद्ध वसूली और कुर्की की कार्यवाही शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश उन्होंने आज आयोजित समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल और आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में, उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा की उपस्थिति में दिए।

मुख्य निर्देश और निर्णय

  • बड़े बकायादारों पर वसूली और कुर्की की कार्यवाही जल्द शुरू होगी।

  • प्रत्येक जोन कार्यालय को प्रतिदिन 100 डिमांड बिल वितरित करने का निर्देश।

  • 31 अक्टूबर 2025 तक सभी वार्डों में 100% डिमांड बिल वितरण सुनिश्चित करना।

  • डिमांड बिल वितरण के बाद समय पर बकाया कर न भरने पर नोटिस और कानूनी कार्यवाही होगी।

  • संपत्ति कर में मिलने वाली छूट की जानकारी सार्वजनिक मुनादी और अन्य माध्यमों से नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।

  • रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकें आयोजित कर सोसाइटीज को कर भुगतान से संबंधित जानकारी देना सुनिश्चित किया जाएगा।

  • स्वच्छता दीदी, महिला स्वसहायता समूह और जोन के कर्मचारी भी डिमांड बिल वितरण में लगाए जाएंगे।

  • नगर निगम राजस्व विभाग की टीम को आईटी विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश।


राजस्व वसूली अभियान जारी रहेगा

अपर आयुक्त राजस्व ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली अभियान जारी रहेगा। सभी जोनों से साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।

Related posts

राजधानी के युवा पार्षद कामरान अंसारी को प्रदेश कई बड़े नेता एवं समाजसेवा के लोगो ने दी बधाई

newindianews

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

newindianews

नया श्रम कानून: 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी का प्रावधान , 15 मिनट ज्यादा ज्यादा काम तो ओवरटाइम

newindianews

Leave a Comment