New India News
देश-विदेशमनोरंजन

Bigg Boss 19: पहले ही दिन अंडे को लेकर हुआ बवाल, बशीर अली और कुनिका सदानंद में भिड़ंत

New India News/Mumbai रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही घर में ड्रामा और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। पहले ही दिन खाने को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला। इस बार घर में अंडे और ऑमलेट को लेकर कंटेस्टेंट बशीर अली और कुनिका सदानंद के बीच तीखी बहस हो गई।

अंडे ने बिगाड़ा माहौल

शो के पहले दिन ही खाने का मुद्दा गरमाया। दरअसल, डिनर के वक्त कुनिका ने बशीर से कहा कि वे अपना ऑमलेट खुद बना लें। लेकिन बशीर को उनका लहजा पसंद नहीं आया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

लाइट्स ऑफ होने के बाद देर रात बशीर ने कुनिका से दोबारा इस मामले पर बात की और गुस्से में अपने तेवर दिखा दिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी से अपने लिए कुछ बनाने को कहा ही नहीं। यहाँ तक कि उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी से एक गिलास पानी तक नहीं माँगा।

बशीर का भड़का गुस्सा

बशीर ने कुनिका को रूड कह दिया और साफ कर दिया कि अगर उनके साथ बदतमीजी होगी तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे। उनका पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने कुनिका से तेज आवाज में बात करना शुरू कर दिया। वहीं, कुनिका सफाई देने की कोशिश करती रहीं लेकिन बशीर उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे।

घरवालों ने भी इस झगड़े को देखकर हैरानी जताई। शो के पहले ही दिन इस तरह का हंगामा होना आने वाले एपिसोड्स में और भी हाई-वोल्टेज ड्रामा की झलक देता है।

https://x.com/Sachi_Aries_/status/1959934875525652699 

Related posts

डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर ने संसद में पेश किया प्रस्ताव

newindianews

खेलों में भी हासिल करना है ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का दर्जा – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

newindianews

भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पुनः हिटलर शाही शुरू – कांग्रेस

newindianews

Leave a Comment