New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़राजनीति

महापौर मीनल चौबे ने बुलाई पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक

राजधानी रायपुर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की पहल 

🔷 पूर्व महापौर, सभापति और नेता प्रतिपक्ष से लिए सुझाव
🔷 जलभराव दूर करने ठोस योजना की ज़रूरत पर ज़ोर
🔷 आयुक्त श्री विश्वदीप ने तकनीकी उपायों पर दी जानकारी

NewIndianews/CG राजधानी रायपुर में बरसात के मौसम में हर साल सामने आने वाली जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एक अभिनव पहल करते हुए नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौरों, पूर्व सभापतियों और पूर्व नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित कर उनके अनुभव आधारित सुझाव लिए।

महात्मा गांधी सदन स्थित नगर निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, श्री प्रमोद दुबे, श्री एजाज ढेबर, पूर्व सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर में जलभराव की समस्या को केवल अस्थायी नहीं बल्कि ठोस और तकनीकी समाधान से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरे शहर के हित का है और इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।

तत्काल और दीर्घकालिक समाधान पर ज़ोर
नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने बताया कि जोन 4, 5 और 6 के वार्डों का पानी चिंगरी नाला में जाता है। रिंग रोड और वीआईपी रोड जैसे क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुधारने हेतु तकनीकी उपाय शुरू किए जा चुके हैं।

पूर्व महापौरों और सभापतियों ने दिए उपयोगी सुझाव

  • श्री एजाज ढेबर ने कहा कि प्रोफेसर कॉलोनी और अरमान नाला जैसे जलभराव क्षेत्रों के लिए तुरंत योजना बनाकर कार्य किया जाए।

  • डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि जेडएचओ और उपायुक्त स्तर के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय कर सफाई और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए।

  • श्री प्रमोद दुबे ने सुझाव दिया कि भीतरी क्षेत्रों से जल निकालकर चिंगरी नाला तक पहुँचाने की ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए।

  • श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नालों की भौतिक स्थिति, निजी और शासकीय भूमि की स्थिति का आकलन कर कार्य किया जाए।

  • श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने टेंडर आधारित कार्यों की समीक्षा और निगरानी की बात कही।

  • श्री सुभाष तिवारी ने पूरे शहर में अभियान चलाकर नालों से अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया।

महापौर ने जताया आभार
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्राप्त सुझावों को गंभीरता से लेकर ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि रायपुर शहर को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।

Related posts

भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

Leave a Comment