Newindianews/CG छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बेमेतरा जिले के ग्राम जेवरी में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 12 गांवों की जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और अनेक मामलों का त्वरित समाधान भी किया।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा, “सुशासन सरकार जनता के बीच जाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रही है, और यही तो रामराज्य है।” उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही हैं, जिससे आमजन का विश्वास सरकार में और मजबूत हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सुशासन तिहार के अंतर्गत लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो जनविश्वास का प्रमाण है।
मोदी की गारंटी, गरीब को पक्का मकान
अपने संबोधन में श्री साव ने कहा, “कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, यह प्रधानमंत्री मोदी जी की पक्की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है।” उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा। वहीं, वर्तमान साय सरकार ने 18 महीने में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए हैं और सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने हेतु व्यापक सर्वेक्षण चलाया जा रहा है।
विकास कार्यों के लिए 70 लाख रुपए की घोषणा
ग्राम जेवरी में आयोजित शिविर के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विभिन्न गांवों के लिए कुल ₹70 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:
-
ग्राम जेवरी: गौरव पथ निर्माण हेतु ₹10 लाख, सामुदायिक भवन हेतु ₹10 लाख
-
ग्राम फरी: सीसी रोड के लिए ₹8 लाख, दूसरी गली में सीसी रोड हेतु ₹6 लाख
-
ग्राम डुंडा: सीसी रोड हेतु ₹2 लाख
-
ग्राम खिलोरा: सीसी रोड हेतु ₹8 लाख
-
ग्राम अमोरा: सीसी रोड निर्माण हेतु ₹8 लाख
-
ग्राम बैजलपुर: गौरव पथ निर्माण हेतु ₹10 लाख
-
ग्राम निनवा, रजकुली, कंतेली, फरी: मुक्तिधाम निर्माण हेतु प्रत्येक गांव के लिए ₹3 लाख, कुल ₹12 लाख
जनहित में योजनाएं, सेवाएं और सम्मान
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरित की, बच्चों का अन्नप्राशन कराया और माताओं को सुपोषण किट प्रदान की। उन्होंने शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
कार्यक्रम में मा. विधायक श्री दीपेश साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमा साहू, जिला अध्यक्ष श्री अजय साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसपी श्री रामकृष्ण साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।