New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया

Newindianews/Raipur मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में मेसर्स रैक बैंक के एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की नई उद्योग नीति की सराहना करते हुए कहा कि इसी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में देश-विदेश से उद्योग आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी गति से काम जारी रहा तो छत्तीसगढ़ जल्द ही एक विकसित प्रदेश बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने मेसर्स रैक बैंक के एआई डाटा सेंटर की स्थापना को छत्तीसगढ़ के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह डाटा सेंटर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “जय विज्ञान, जय अनुसंधान” मंत्र को साकार करेगा, और यह छत्तीसगढ़ को विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

नई पहचान बना रहे छत्तीसगढ़ के उद्योग

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अब केवल कोयला, स्टील और ऊर्जा के लिए ही नहीं, बल्कि एआई, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के लिए भी पहचान मिल रही है। एआई डाटा सेंटर से प्रदेश में एआई आधारित सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उद्योग और व्यापार जगत के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

नौकरी और निवेश का बड़ा अवसर

इस परियोजना से 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही, इससे जुड़ी अन्य परियोजनाओं से कई अन्य रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। यह एआई डाटा सेंटर 5 मेगावाट क्षमता का होगा और इसमें लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि एआई डाटा सेंटर में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे, जिससे सेमीकंडक्टर निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा।

डिजिटल कौशल के लिए कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) की स्थापना का निर्णय लिया है। इसके तहत 10 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित की गई है।

नई औद्योगिक नीति और राज्य के विकास की दिशा

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में नई औद्योगिक नीति लागू की है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ में अब उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को कई सरकारी विभागों से मंजूरी प्राप्त करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता। इस नीति के तहत अगले पांच वर्षों में लगभग 4 लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

आगे का रास्ता

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि छत्तीसगढ़ को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करना चाहिए, और इसके लिए राज्य में आईटी और इंजीनियरिंग से जुड़े बेहतरीन संस्थान मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस एआई डाटा सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ का यह क्षेत्र देश में एक मॉडल बनेगा।

इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

बीजेपी नेता राजेश मूणत का गालियों भरा वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल किया ट्वीट

newindianews

छत्तीसगढ़ की समाज कल्याण विभाग की मंत्री अनिला भेंड़िया ने शिरकत दिव्यांग बच्चे को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की होइ सराहना

newindianews

टीएस सिंहदेव का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार

newindianews

Leave a Comment