New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 83

आम जनता को 5 सौ में मिलेगा गैस सिलेंडर,,,,,,?

हमर छत्तीसगढ़ में 5 सौ में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा,इस बात के संकेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं।गौरतलब है कि अभी तो यह मात्र सांकेतिक घोषणा है।छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव करीब ही हैं जिसके लिए घोषणा पत्र में इस बात को शामिल किया जा सकता है,जिससे कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर की उपलब्धता हो।राजस्थान में भी ऐसे संकेत दिए जा चुके हैं।500 में गैस सिलेंडर आगामी चुनाव में कांग्रस के लिए बड़ा तुरुप का पत्ता साबित हो सकता है।

छत्तीसगढ़ का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर तैयार,,,

सड़क हादसों में कमी लाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने ऑटोमैटिक मशीनों की सहायता से वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग सेंटर का निर्माण तैयार हो चुका है।परिवहन विभाग द्वारा पहले ही ऑनलाइन सुविधाओं को शुरू किया जा
चुका है।उसी दिशा में सड़क हादसों में कमी लाने फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर का निर्माण किया गया है।परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया है कि ट्रांसपोर्ट वाहनों की 08 वर्ष की आयु में प्रत्येक वर्ष फिटनेस निरीक्षण कराना होता है। पहले वाहनों का अनुभव के आधार पर इंस्पेक्टर द्वारा विजुअल निरीक्षण होता था,जिससे वाहन मालिक संतुष्ट नहीं थे।इसके साथ ही 15 साल की आयु के ट्रांसपोर्ट वाहन यदि ऑटोमेटेड फिनेस टेस्टिंग में फल हो जाते हैं तो उसका पंजीयन निरस्त किया जाता है।

गुमशुदा 559 बच्चों को ढूंढकर उनके पालकों को सौंपा पुलिस ने,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान को बेहतर सफलता मिल रही है।अपनों से मुलाकात में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 487 बालिकाओं और 72 बालकों को बीते एक माह की अवधि में ढूंढ निकाला है।ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है।पुलिस ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने व्यापक अभियान चलाया।ऑपरेशन मुस्कान का अभियान पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों के भीतर व सीमावर्ती राज्यों में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी का अभियान चलाया गया और उसके सकारात्मक बेहतर परिणाम सामने आए।पुलिस ने जब इन 559 गुमशुदा बच्चों को इनके पालकों से मिलवाया तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और पुलिस कहलाई “शाबास पुलिस”।

गौ-मूत्र खरीदी सवा आठ लाख रूपाए में गौठनों से,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के साथ गौ-मूत्र की खरीदी भी की जा रही है।इस काम में महिला स्व-सहायता समूहों की बड़ी भागीदारी हो रही है।गौरतलब है कि गौठनों से अब तक 2 लाख 6 हज़ार 180 लीटर गौमूत्र की खरीदी 8 लाख 24 हज़ार 720 रुपए में की जा चुकी है।”जनपत्र”के मुताबिक महिला स्व-सहायता समूहों ने गौ मूत्र से 87 हज़ार 227 लीटर कीटनाशक ब्रह्मास्त्र तथा 38 हज़ार 385 लीटर वृद्धिवर्धक जीवामृत का उत्पादन किया जा चुका है।जिनका विक्रय कर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।जैविक खेती में इन उत्पादनों ले उपयोग करने के प्रति किसानों का रुझान भी बढ़ा है।

गौठानों के तालाबों में मछली पालन से रोज़गार बढ़े,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत करने बहुतेरे कदम बढ़ाए जा चुके हैं।यही वजह है कि राज्य के 1753 गौठानों के तालाबों में मछली पालन से रोज़गार के अवसर बढ़े हैं।इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित परम्परागत तरीकों से कार्य किए जा रहे हैं,जिनमे पशुपालन,बकरी-मुर्गी पालन महिला स्व सहायता समूहों द्वारा रोज़गार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।

बीजापुर वन मंडल में सवा लाख मूल्य के सागौन चिरान ज़ब्त,,,,

बीजापुर वनमण्डल में वन कर्मचारियों की नियमित गश्ती के दौरान सागौन चिरान की ज़बर्दस्त जब्ती की गई है।गौरतलब है कि वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहले से वन अपराधों पर रोकथाम की मुहिम चला रहे हैं।ऐसे में, सवा लाख की कीमत के 114 सागौन के चिरान वाहन समेत बरामद किया गया है।वन कर्मियों को गुमराह करने बड़ी चतुराई से पिकअप वाहन में चिरान के ऊपर सब्ज़ी का लदान किया गया था।प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी श्रीनिवास राव एवं मुख्य वन संख्यक मो.शाहिद के कुशल मार्गदर्शन में वन मण्डलाधिकारी अशोक पटेल के नेतृत्व में पूछताछ में आरोपी अपना अपराध छिपा नहीं पाए।ज़रूरी कागज़ात नहीं दिखाने पर अवैध चिरान ज़ब्त किया गया।

देश के,,, मशहूर व चर्चित शायर गुलज़ार साहेब फरमाते हैं,,,

“ना मैं गिरा,ना मेरे हौसले गिरे लेकिन

मुझे गिराने में लोग कई बार गिरे”,,,

Related posts

रोजगार के लिए आवेदन लेकर आयी महिला को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जनदर्शन में ही सौंप दिया नियुक्ति पत्र

newindianews

मंत्री अकबर ने स्व-सहायता समूह झलमला को बकरी पालन के लिए दिए 10 लाख दो हितग्राही को 5-5 हजार बम्बूसा बालकोवा (बॉस) पौधा का किया वितरण

newindianews

महात्मा गांधी ग्राम स्वराज की कल्पना करते हुए वे चाहते थे कि हमारे गांव हर तरह से ताकतवर बनें : मुख्यमंत्री श्री बघेल

newindianews

Leave a Comment