New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

जब मैं चौबीस पच्चीस साल का हुआ और महात्मा गाँधी जाना उनके बारे में पढ़ा तो मैं उनका फैन बन गया : कमल हासन

Newindianews/Delhi भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने उन्हें एक दोस्त कहा और चीन, यूक्रेन, हे राम से होते हुए भारतीय राजनीति और भारतीय सेना से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.
23 मिनट की इस बातचीत में राहुल और कमल हासन ने चीन, कृषि और तमिल गौरव समेत तमाम मसलों पर बात की. इस दौरान दोनों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.

एक ओर जहां राहुल गांधी ने कमल हासन से बातचीत में कहा, ‘सेना ने साफ कहा है कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है, लेकिन पीएम ने कहा कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया.’

कमल हासन से अपनी बात-चीत का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि ‘भारतीय राजनीति और संस्कृति पर कमल हासन से मेरी बातचीत’.

इस मुलाकात के दौरान अभिनेता कमल हासन और राहुल गांधी ने राजनीति, सेना से लेकर कई सांस्कृतिक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की. लेकिन चर्चा शुरू करने से पहले राहुल ने कमल को एक बाघ की तस्वीर गिफ्ट के रूप में दी. यह तस्वीर राहुल के भांजे (प्रियंका के बेटे) ने खींची हैं.

राहुल ने कमल की तारीफ करते हुए उनके जीवन की तुलना बाघ से की.

भारत और चीन का मुद्दा
भारत और चीन सीमा विवाद पर बात करते हुए राहुल ने कहा, ’21वीं सदी में, भारत को सुरक्षा के बारे ज्यादा विचार- विमर्श करना चाहिए लेकिन हमारी सरकार इसी में पीछे रह जाती है.’

राहुल ने आगे कहा, ‘चीन ने हमारी 2000 किलोमीटर जमीन हड़प ली है लेकिन प्रधानमंत्री कहते ऐसा कुछ नहीं हुआ है. ऐसी ही बातो से चीन का हौसला बढ़ता है उसे लगता है वो जो चाहे कर सकते है.’

राहुल कहते हैं, ‘पहले सिर्फ बॉर्डर पर लड़ाई होती थी अब हर जगह हो रही है. हमला सिर्फ बॉर्डर से ही नहीं देश के अंदर से भी हो सकता है. चीन सीमा विवाद उन चीज़ों से जुड़ा हुआ है जो चीज़ें भारत के अंदर चल रही है.’

‘चीनी भारत के अंदरूनी मामलों और हमारी एकता में कमी का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन मुझे इस बात पर भरोसा है कि पश्चिमी देशों में से केवल भारत ही चीन से लड़ सकता है. पश्चिम के लोग आराम में रहते हैं लेकिन हमारे यहां के लोग संघर्ष के महत्त्व को समझते हैं.’

हालांकि इस बातचीत में मौजूदा सरकार, चीन से हमारे रिश्ते और रूस यूक्रेन की बातचीत के बीच कमल हासन ने कहा, ‘यह अंधेरे में सीटी बजाने जैसा है.’

तभी राहुल बातचीत में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना के हाल ही में अतिक्रमण पर बोले, ‘कल्पना कीजिए कि आप देश के नेता हैं और आपकी सेना कह रही है कि वे हमारी सीमा में घुस आए हैं, लेकिन आप इससे इनकार कर रहे हैं. तो सोचिए, आपके देश के बारे में कोई क्या सोचेगा? ‘

हालांकि, हम सिर्फ देश के बॉर्डर पर नहीं बल्कि पूरे देश में लड़ रहे हैं. चीन समझ चुका है कि भारत आंतरिक मामलों और भ्रम की स्थिति में है. इसलिए चीन कुछ भी कर सकता है. लेकिन उसे सबक भी सिर्फ भारत ही सिखा सकता है पश्चिमी देश नहीं.

गांधीजी का ‘फैन’ बन गया
बात-चीत के दौरान कमल हासन ने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी एक कांग्रेसी थे लेकिन जब मैं युवा था तब मुझे गांधी पसंद नहीं थे और मैंने उनकी खूब आलोचना भी की है. लेकिन जब मैं चौबीस पच्चीस साल का हुआ और उनको जाना और उनके बारे में पढ़ा तो मैं उनका फैन बन गया.

हासन ने आगे कहा कि गांधीजी को सॉरी बोलने के लिए ही उन्होंने ‘हे राम’ फिल्म बनाई.

‘हे राम’ बाबू को सॉरी बोलने का एक तरीका है.’

हासन ने राहुल से कहा, ‘मेरे पास आपके दादाजी कि भी एक किताब है जब मैंने वो पढ़ी तो मुझे पता चला कि ये 2800 किलोमीटर की यात्रा आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.’

‘आप आंसुओं और खून भरे एक रास्ते पर चल रहे है और अगर मै इसमें आपका साथ नहीं देता तो यह बिल्कुल सही नहीं होता.’

भाषावाद पर बातचीत करते हुए कमल ने कहा कि उन्हें अपनी भाषा पर गर्व है.

इससे पहले कमल हासन, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, वो दिल्ली में यात्रा का हिस्सा बने थे.

Related posts

OPEN LETTER TO POWER THAT BE

newindianews

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की सौजन्य मुलाकात

newindianews

SPORTS CON Pune 2025 Sparks Game-Changing Dialogue on India’s Sporting Future and Olympic Ambitions

newindianews

Leave a Comment