New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री ने रायपुर स्मार्ट सिटी के नवीन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

Newindianews/Raipur मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के सिटी कोतवाली स्थित स्मार्ट सिटी के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस भवन के रूफ टॉप से रायपुर शहर का नजारा देखा और कहा कि यहां से तो आधा रायपुर दिख रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर स्मार्ट सिटी के सर्वसुविधायुक्त भवन के लिए स्मार्ट सिटी प्रबंधन को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरेे तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सिटी कोतवाली स्मार्ट पुलिस स्टेशन के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय का निर्माण 6 करोड़ रूपए की लागत से कराया गया है। छह मंजिला सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण कार्य एवं रात्रिकालीन भवन की सुंदरता में वृद्धि हेतु बाह्य लाइटिंग का कार्य एवं कार्यालयीन उपयोग हेतु फर्नीचर भी सम्मिलित है। भवन के चतुर्थ, पंचम एवं छठवें तल का उपयोग रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कार्यालय के उपयोग हेतु किया जाएगा।

Related posts

अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने करमा नर्तक दलों का बढ़ाया मनोबल

newindianews

पहली बार किडनी की नस में सौ प्रतिशत रूकावट का लेजर एक्जाइमर विधि से एसीआई में सफल उपचार

newindianews

Leave a Comment