New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव

Newindainews/CG युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षा व्यवस्था से हो रहे खिलवाड़ और शिक्षकों के अधिकारों के निरंतर हनन के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में यह प्रदर्शन आयोजित हुआ।

कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए शैलेंद्र नगर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रास्ते में पुलिस बल द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने की कोशिश की गई, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। कार्यकर्ताओं ने बेरीगेट्स पर चढ़कर नारेबाजी की और सरकार की ‘युक्तियुक्तकरण’ नीति को जनविरोधी करार दिया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि “युक्तियुक्तकरण की यह नीति शिक्षा के निजीकरण और शिक्षकों की छंटनी की साजिश है, जो सीधे तौर पर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस पार्टी यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी और शिक्षकों के अधिकार, छात्रों के भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से मैदान में रहेगी। यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।”

इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, विधायक जनकराम ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, छाया वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, महेंद्र छाबड़ा, प्रमोद चौबे, शिव सिंह ठाकुर, आकाश शर्मा, श्री कुमार मेनन, सतनाम पनाग, देवेंद्र यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदर्शन में शारिक, रईस खान, पंकज मिश्रा, पप्पू बंजारे, अरुण जंघेल, दीपा बग्गा, अशोक ठाकुर, देव कुमार साहू, संजय सोनी, अमित शर्मा, श्रीनिवास बंशी, कन्नौजे, आकाश तिवारी, सत्यनारायण नायक, राकेश धोत्रे, कामरान अंसारी, आशा चौहान, गंगा यादव, प्रीति सोनी, कशिश चंद्राकर, सुनील ध्रुव, मुन्ना सोनकर, प्रदीप देवांगन, असु खान, मनोज सोनकर, माधव छुआ, सुयश शर्मा, प्रवीण चंद्राकर, अनिल रायचूरा, मोहसिन खान, रवि शर्मा, मतलुब अली, नवीन लाजरस, और मुन्ना मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

कवर्धा में 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा मंत्री अकबर करेंगे नेतृत्व

newindianews

मोहन भागवत कल आएंगे राजधानी रायपुर 10 से 12 सितंबर, अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक

newindianews

रायपुर में नेशनल बाईक रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव – मुख्यमंत्री बघेल

newindianews

Leave a Comment