New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता को चाहिए बंटी होरा जैसा विधायक

Newindianews/CG रायपुर उत्तर विधानसभा के अंतर्गत राजधानी रायपुर के फायर ब्रांड पार्षद बंटी होरा एक बार फिर अपनी वार्ड की जनता के लिए सेवा समर्पित भाव से उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें KYC अपडेट करवाने के लिए उन्होंने जोन क्र.2 के अन्तर्गत राशन कार्ड में KYC अपडेट करने हेतु शिविर शहीद हेमू कालाणी वार्ड पंचायत भवन साईं नगर भाटापारा में दिनांक 6/08/2023 को लगाया गया। वार्ड नागरिकों की सुविधा के लिए दोपहर 0 3 बजे से 05 बजे तक किया गया। परिवार के हर सदस्य जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है उन सभी को करवाना अनिवार्य था। बच्चो के स्कूल और ट्यूशन टाइम व सीनियर सिटीजन को देखते हुए सुविधा दी गई वही इस काम से खुश एक बुजुर्ग महिला ने बंटी होरा को इस बार विधायक प्रत्याशी के रूप में देखना की मांग की है आपको बता दे बंटी होरा उत्तर विधानसभा में खासी लोकप्रियता हासिल की है जनता उन्हें उनके काम को देखते हुए उत्तर विधान सभा में विधायक के रूप में देखना चाहती है उनके वार्ड का सौंदर्यीकरण देखते हुए और जनता के प्रति समर्पित सेवा से कार्य को देखते हुए उन्हें उत्तर विधानसभा का विधायक के रूप में देखना चाहती है…

Related posts

महापौर, पार्षद की उपस्थिति में लगी प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों की बोली हुआ सूर्य कप का आगाज़

newindianews

चीन की हाइपरसोनिक मिसाइलों से अमेरिका को परेशानी!

newindianews

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत

newindianews

Leave a Comment