Newindianews/Raipur कांग्रेस के युवा पार्षद कामरान अंसारी वार्ड लालबहादुर शास्त्री के अंतर्गत नई राशन दुकान का शुभारंभ किया गया, क्षेत्र वासियों के साथ पार्षद कामरान अंसारी ने राशन दुकान संचालक के निर्देश दिए की वार्डवासियों की राशन की समस्या को देखते हुए
पार्षद ने कुंद्रापारा क्षेत्र में नई राशन दुकान खोलने का फैसला लिया था और उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने ये सौगात दी है, इसका लाभ वार्ड वासियों गरीब तपका को प्राप्त होना चाहिए , राशन दुकान में चावल, नमक, शक्कर एवं मिट्टी तेल मिलना होगा सुगम , यह दुकान कुंद्रापारा क्षेत्र में खोली गई है । जहा लोगो के एकत्रित होने एवं आवाजाही में आसानी होगी । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वार्ड वासी ने अपने पार्षद की तारीफ करते हुए कहा की हमारी समस्या का समाधान करने में बिलकुल समय नहीं हम पुनः पार्षद के रूप में कामरान अंसारी को देखना पसंद करेंगे
previous post