Newindianews/Delhi पंडित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत शांति नगर मधुपिल्ले चौक डामरीकरण किया गया वार्ड वासियो को बीते कई वर्षो से रोड की खस्ता हालात से परेशान थे जिससे पिछले कई वर्षो से स्थाननीय नेता को भी कहा गया पर कोई भी फायदा नहीं हुआ जब पार्षद कामरान अंसारी के संज्ञान में ये मौखिक शिकायत आई तब वार्ड पार्षद ने अनुरोध पर तुरंत रोड का डामरीकरण किया गया जिसे वार्ड के लोगो को अब कोई असुविधा नही हो रही है वार्ड पार्षद कामरान अंसारी ने पंडित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत शांति नगर मधुपिल्ले चौक ,एकता हॉस्पिटल,शांति नगर कन्या शाला क्षेत्र में हो रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया वार्ड के लोगो
बेहद ख़ुशी जाहिर की लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से उनके काम को काफी सराहा