14 विधाओं में दिखेगी प्रतिभा, विजेताओं को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मिलेगा अवसर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया पोस्टर का विमोचन, प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दी विस्तृत जानकारी
NEW INDIA NEWS न्यायधानी बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव–2025 में प्रदेशभर से लगभग 3100 युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में आयोजित इस महोत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता 14 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में महोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां, बैण्ड परफॉर्मेंस और कवि सम्मेलन जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह के दिन खेलो इंडिया ट्रायबल गेम्स की लॉन्चिंग भी की जाएगी।
