New India News
एजुकेशनदेश-विदेशराजनीति

छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सांसदों संग सौजन्य भेंट

Newindainews/CG छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन (17, पृथ्वीराज रोड) में राज्य के सांसदों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रिभोज के दौरान राज्य और राष्ट्र से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर गहन और सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में सांसदों की सक्रिय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से राज्य की ज़मीनी ज़रूरतों को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रखा जा सकता है।”

मुख्य बिंदु:

  • सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक साझा किया।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक परिवर्तन की भी चर्चा हुई।

  • मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति, युवाओं के लिए नए अवसर, किसानों की आर्थिक उन्नति, तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे विकास की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री साय ने सांसदों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है।

Related posts

गुरुघंटाल के कारनामें ! प्रमुख सचिव तक पहुंचा कुलपति प्रो. बलदेव शर्मा की शिकायत, 5 साल में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार

newindianews

व्यावसायिक और आवासीय विकल्प के रूप में परियोजना तैयार करने के दिए निर्देश पुराने पेड़ों और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए किया जाएगा विकास

newindianews

वार्ड को साफ सूंदर रखना व वार्डवासियों के मंशा के अनुरूप कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता है : पार्षद बंटी होरा

newindianews

Leave a Comment