New India News
Other

शिवसेना शिंदे पक्ष ने गरबा मे अश्लीलता एवं अश्लील गाना बजाने के विरोध मे सौंपा ज्ञापन

Newindianews/CG शिवसेना शिंदे पक्ष रायपुर जिला इकाई के द्वारा गरबा बजाये जाने वाले अश्लील गाना एवं गैर हिन्दु के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिलाधीश को ज्ञापनब सौंपा गया । युवासेना जिलाध्यक्ष संजय सोनकर ने बताया कि समस्त गरबा समितियों द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में अमर्यादित गाने, आसंस्कृतिक वेश भूषा, आसामाजिक तत्वों कि रोकथाम, समय सीमा का विशेष ध्यान, ध्वनि यत्रों कि आवाज़ पर नियंत्रण, किसी भी नशे में लिपट व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, ग़ैर हिंदू के प्रवेश पर रोक एवं प्रवेश द्वार पर तिलक लगाने कि व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया । जिसमे मुख्यरूप से जिलाप्रभारी आशीष परिडा,किशन साहू,देवराज साहू,गिरिराज देवांगन,महावीर यादव,तरुण डाउंडेकर,लक्की सिन्हा,टीकम कन्नौजे,निलेशवर निषाद एवं अधिक संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित हुए।

Related posts

थाना उदयपुर द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही

newindianews

कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की कालोनियों के सीवरेज सिस्टम की दिक्कत होगी दूर

newindianews

अनुदान राशि का जनहित में उपयोग करें स्थानीय निकाय: मुख्य सचिव

newindianews

Leave a Comment