New India News
राजनीति

EVM पर बोले कामरान अंसारी विपक्ष राष्ट्रीय पार्टी लोकसभा चुनाव में पार्टिसिपेट न करे

Newindianews/CG पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। अब ये तो सोचने वाली बात होगी कि सच किस ओर है। हालाकि हार को लेकर कांग्रेस पार्टी में नेता एक राय नहीं हैं। इसी चीज़ को लेके दिल्ली में बैठक चल रही है। EVM को लेके कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी ने बड़ा बयां दिया है जिसकी चर्चा पुरे शहर में है उन्होंने कहा की EVM मशीन से चुनाव वोटिंग करवाना बंद होना चाहिए इससे भारत लोकतंत्र की हत्या हो रही है बीजेपी जिस तरह से चुनाव में खेल रही है वे कभी एक राज्य को हारती है और एक राज्य को जिताती है इससे भारत के लोकतंत्र की हत्या हो रही है उन्होंने कहा की जिस तरह से एटीएम मशीन से निकलने वाली पर्ची का प्रिंट कुछ दिन बाद मिट जाता है उसी तरह से EVM से निकलने वाली पर्ची का भी प्रिंट मिट सकता होगा  उन्होंने आगे कहा की सभी विपक्ष राष्ट्रीय पार्टी से अपील की है आने वाले चुनाव में पार्टिसिपेट न करे क्यों की EVM मशीन मानव द्वारा बनाई गई है जिसमे छेड़ छाड़ करने की पूरी सम्भावना रहती है यदि ऐसा होता रहा आने वाले हर चुनाव तक हमें हार का सामना करना होगा

Related posts

अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति ने सीआईएल और एसईसीएल के कर्मचारी संघों और प्रबंधन के साथ की बैठक

newindianews

मोदी सरकार बैंको को बेचने की तैयारी में-कांग्रेस

newindianews

वन, विधि विधायी मंत्री अकबर से कांग्रेस के संयुक्त सचिव शरीक रईस खान ने की मुलाकात

newindianews

Leave a Comment