New India News
Otherअर्थजगतदेश-विदेश

छत्तीसगढ़ के ताकतवर अफसर रहे अमन सिंह को फिर मिली अडानी ग्रुप में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Newindainews/Delhi छत्तीसगढ़ के ताकतवर अफसर रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह को अडानी ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे एक मई 2024 से अडानी ग्रुप में प्रेसिडेंट स्ट्रेटजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वेे ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी को सीधे रिपोर्ट करेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी नियुक्ति का मेल भी गौतम अडानी ने ही जारी किया है। ग्रुप की तरफ से एक अनाउंसमेंट में इस आशय की जानकारी दी गई।

मीडिया के खबरों के अनुसार बता दें कि नए दायित्व पर उनका कार्य एक मई 2024 से प्रभावी होगा। अमन सिंह नवंबर 2022 में अडानी ग्रुप से सीबीसी के हेड और एपेक्स सदस्य के रुप में जुड़े थे। पेशे से सिविल सर्वेंट रहे अमन सिंह के कार्यकाल में भारत और विदेश में ब्रांड को बढ़ावा मिलने की बात सामने आई थी।

 

Related posts

मंत्री श्रीमती भेंड़िया ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य‘ कार्यक्रम में हुई शामिल

newindianews

राजीव भवन में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी

newindianews

बिहान की दीदीयॉं बना रही है 11 क्विंटल रसायनिक पदार्थों से मुक्त गुलाल

newindianews

Leave a Comment