Newindinaews/CG फिल्म जवान को लेके लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स और भी नए-नए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है. वही राजधानी रायपुर के SRK यूनिवर्स फैन क्लब ने शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ओपनिंग में सेलिब्रेशन की तैयारी की है जिसका जश्न पुरे छत्तीसगढ़ में दिखेगा शाहरुख़ खान की मूवी जवान को ले कर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SRK फैंस खासी एक्सटाइटेड नज़र आ रहे है. किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ release डेट 7 सितम्बर को है
शाहरुख खान ने इस बीच ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की खुशियां चरम पर है. लोग जवान की एक-एक पल की खबर जानने को बेहद बेकरार है.
किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 31 अगस्त 2023 को रिलीज होगा. इस बात का खुलासा शाहरुख ने बेहद खास अंदाज में किया है. उन्होंने बुर्ज खलीफा की फोटो शेयर कर लिखा, जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊ ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे और मेरे साथ जवान का जश्न मनाऊंगा और चूकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें…
previous post