New India News
Otherदेश-विदेश

समाज सेविका रूना शर्मा को मदर टेरेसा हुईमानिटी अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया

Newindianews/ Raipur: समाज सेविका डॉ. रूना शर्मा मास्टर ऑफ़ कॉस्मेटोलोगिस्ट मदर टेरेसा हुईमानिटी अवॉर्ड 2022 दिल्ली मे होटल लीजेंड बनेक्विट मे आयोजित किया गया, समाजसेवा /पशुसेवा /पेड़पोधा सुरक्षा के लिए आर्ना फाउंडेशन रूना शर्मा को मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ.मुस्ताक जी ने किया ये अवार्ड रूना शर्मा को विशेष अतिथी श्री वर्धन त्रिवेदी, पदम् श्री जीतेन्द्र सींग शट्टी , चौधरी मतिम अहमद, प्रदीप जी, बॉलीवुड सिंगर दिव्यानी बेंद्रे द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में भारत के अलग अलग राज्य के बेंगलुरु,केरला उत्तराखंड,हिमाचल, महाराष्ट्रकोलकाता, चेन्नई, मध्य प्रदेश,अलग-अलग जगह के सामाजिक कार्यकर्ता,डॉक्टर आदि को सम्मानित किया गया. आपको बता दे रूना शर्मा को मानवता रत्न सम्मान, दादा साहब फाल्के सम्मान, होनरएबल डॉक्टर, नेशनल इंटरनेशनल अमेरिका, दुबई, थाईलैंड, अन्य राज्यों से कई सम्मान से नवाजा गया है छौलिवुड में फिल्म अभिनेत्री रही है साथ में ड्रीम गर्ल ऑफ छौलीवुड का भी सम्मान टाइटल प्राप्त है रूना शर्मा ने बताया की आने वाले समय में समाज पशु, पक्षी, पर्यावरण मे सेवा में निरंतर काम करना चाहती हैं खुश रहिए सब का साथ दीजिए नेक काम करें मदद करने की भावना रखे खुशी देंगे खुशी मिलेगी सकारात्मक विचार से अपना कार्य करना चाहती है

Related posts

IT Raid : सहायक खनिज अधिकारी के घर पहुंची IT की टीम

newindianews

जनआकांक्षाओं के अनुरूप श्री अकबर ने घाटी में मंदिर निर्माण के लिए रखीं आधार शिला

newindianews

ईडी सीबीआई आईटी से नान घोटाले बाज पनामा पेपर वाले डरेंगे- सुशील आनंद शुक्ला प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष

newindianews

Leave a Comment