Newindianews/Raipur श्रम कल्याण विभाग के सदस्य शरीक राईस खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
“सामाजिक संस्था बूंद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भिलाई में आयोजित कोरोना काल मे किये कार्यो के लिए सामाजिक कार्यकत्ताओं के सम्मान क्रायक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर शिरकत कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया।संस्था के प्रमुख Tanha Hussain और सभी साथियों को साधुवाद Asad Sharif Khan”