New India News
समाज-संस्कृति

छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर सभी समाज के हित में कर रही है कार्य – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

NEW INDIA NEWS /CG
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सतनाम भवन में गुरु-गद्दी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने 18वीं सदी में “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर समाज को नई दिशा दी। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हीं आदर्शों पर चलते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के अनुरूप सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, श्रीरामलला दर्शन योजना और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जैसी योजनाओं से आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के गठन के माध्यम से समाज के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए समाज के बच्चों को 15 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है।

उन्होंने शिक्षा को विकास का मूलमंत्र बताते हुए जिला मुख्यालयों में नालंदा परिसर निर्माण की जानकारी दी और नशाखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सतनाम भवन सेक्टर-6 भिलाई में डोम निर्माण हेतु 50 लाख रुपये तथा बाबा गुरु घासीदास जयंती आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये की घोषणा की।

Related posts

नाचा (NACHA) ने आयोजित किया तीसरा अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन – शिकागो में

newindianews

पार्षद कामरान अंसारी ने दीपोत्सव के उपलक्ष्य में 500 दिए जलाए गए, कुम्हार समुदाय का आभार व्यक्त किया

newindianews

जुलूस-ए-गौसिया संपन्न, हजारों की तादाद में लोगों ने लिया हिस्सा

newindianews

Leave a Comment