Newindianews/UP ( IMC ) इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल में शुक्रवार को नई नियुक्ति की गई जिसमे में पार्टी में नए लोगो को मौका दिया गया IMC के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब के निर्देश पर शहर बरेली के यूथ के महानगर अध्यक्ष ( अलतमश रज़ा खान ) ने “ज़ैनुल मिर्ज़ा” को युवा इकाई का महानगर उपाध्यक्ष और “मुहम्मद फैज़ान मंसूरी” को युवा इकाई का महानगर सचिव बनाया।
महानगर अध्यक्ष अल्तमश राजा खान ने कहा की आशा है की आप कौम वा मिल्लत के लिए ईमानदारी से अपना कार्य कर इत्तेहाद ए मिल्लत को मज़बूत करेंगे, और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे।