Newindianews/Raipur प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम की अनुशंसा और शहर अध्यक्ष आदरणीय गिरीश दुबे के निर्देश पर तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 में डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए शीतला मंदिर हांडीपारा के पास शिविर लगाया गया जिसमें वार्ड के निवासी बढ़-चढ़कर भाग लिये और करीब 500 लोगों को सदस्यता दिलाई साथ में लोगों की समस्या भी सुनी गई जैसे राशन कार्ड मजदूर कार्ड मतदाता सूची में नाम इत्यादि इसका भी शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ आदरणीय सूर्यमणि मिश्रा भी उपस्थित होकर सदस्यता अभियान को गति दिया और हमारा मार्गदर्शन किया युवा पार्षद कामरान अंसारी और शहर उपाध्यक्ष बाकर अब्बास शहर सचिव कमलेश नथवानी
इस अवसर पर हमारे वार्ड के प्रकाश शर्मा डॉक्टर गजेंद्र साहू हरीश साहू सावित्री चंद्रवंशी जावेद नकवी विनय शर्मा गुड़िया तिवारी नजर अब्बास कुमारी विश्वकर्मा आदि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
previous post