New India News
नवा छत्तीसगढ़

दाई-दीदी क्लीनिकों में एक लाख से अधिक महिलाओं का इलाज,,,,,

newindianews/raipur:हमर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य की जनकल्याणकारी दाई-दीदी क्लीनिकों के माध्यम से स्लम बस्तियों में जाकर एक लाख से अधिक महिलाओं को इलाज की सुविधा दी गई।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दाई-दीदी क्लिनिक योजना आरम्भ की गई है।गंदी बस्तियों(स्लम एरिया)में रहने वाली गरीब व बीमार महिलाओं व उनके बच्चों व बच्चियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है,वहीं मरीजों की पैथालॉजी जांच की व्यवस्था भी मुफ्त में की जा रही है,इसके साथ ही परामर्श व दवाइयां भी दी गईं।बताते हैं कि दाई-दीदी क्लीनिकों योजना के ज़रिए स्लम बस्तियों में 1333 शिविर लगाए गए,जिसमें एक लाख से ज़्यादा महिलाओं का इलाज किया गया है,वहीं 17 हज़ार 986 महिलाओं के विभिन्न लैब-जांच टेस्ट किए गए और 95 हज़ार 47 महिलाओं को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।

Related posts

महासमुंद : गृह एवं प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा

newindianews

प्राकृतिक वन सम्पदा को बिना नुकसान पहुंचाए बनेगा जंगल सफारी: मंत्री मोहम्मद अकबर

newindianews

मोदी और उनके मित्रों पर ईडी क्यों मेहरबान? – छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

newindianews

Leave a Comment