New India News
नवा छत्तीसगढ़

दाई-दीदी क्लीनिकों में एक लाख से अधिक महिलाओं का इलाज,,,,,

newindianews/raipur:हमर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य की जनकल्याणकारी दाई-दीदी क्लीनिकों के माध्यम से स्लम बस्तियों में जाकर एक लाख से अधिक महिलाओं को इलाज की सुविधा दी गई।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दाई-दीदी क्लिनिक योजना आरम्भ की गई है।गंदी बस्तियों(स्लम एरिया)में रहने वाली गरीब व बीमार महिलाओं व उनके बच्चों व बच्चियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है,वहीं मरीजों की पैथालॉजी जांच की व्यवस्था भी मुफ्त में की जा रही है,इसके साथ ही परामर्श व दवाइयां भी दी गईं।बताते हैं कि दाई-दीदी क्लीनिकों योजना के ज़रिए स्लम बस्तियों में 1333 शिविर लगाए गए,जिसमें एक लाख से ज़्यादा महिलाओं का इलाज किया गया है,वहीं 17 हज़ार 986 महिलाओं के विभिन्न लैब-जांच टेस्ट किए गए और 95 हज़ार 47 महिलाओं को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।

Related posts

बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रियाः संभाग के 2100 युवा बने बस्तर फाइटर आरक्षक

newindianews

दंतेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर : सुगम स्वास्थ्य योजना की पहल रंग लाई

newindianews

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी: सुब्रत साहू

newindianews

Leave a Comment